An ISO (9001:2015) Certified Firm Divine Healing Care | The Vedic Astrology - divinehealingcare.com

pi currency will move ahead of bitcoin with an initial price around rs 22000 likely astrologer dr preetibala patel

22 Sep, 2022 Pi currency will move ahead of bitcoin with an initial price around Rs 22000 Likely astrologer Dr Preetibala Patel

Pi currency will move ahead of bitcoin with an initial price around Rs 22000 Likely astrologer Dr Preetibala Patel

 

बिटकॉइन से आगे जाएगी पाई करेंसी प्रारंभिक मूल्य 22000 रूपए के आसपास संभावित एस्ट्रोलॉजर डॉ प्रीतिबाला पटेल

 

 

 

पाई करेंसी के प्रारंभिक मूल्य को लेकर देष-दुनिया के विभिन्न लोगों, समूहों द्वारा लगातार अंदाजा लगाया जा रहा है। यह आर्टिकल अपने आपमें विषेष इसलिए है क्योंकि इसे एस्ट्रो एंड वास्तु एक्सपर्ट डॉ. प्रीतिबाला पटेल ने लिखा है। उल्लेखनीय है कि डॉ. प्रीतिबाला पटेल का नाम भारत देष के बेस्ट एस्ट्रोलॉजर में षामिल है। आप अपनी फर्म का संचालन आणंद, गुजरात, भारत से कर रही हैं। एस्ट्रोलॉजर डॉ. प्रीतिबाला पटेल को गत माह ज्योतिष, वास्तु एवं हीलिंग के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए वर्ष 2022 का प्रतिष्ठित अवार्ड ‘वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड यूके’ प्राप्त हुआ है।

इस विषेष ज्योतिषीय विष्लेषण का आधार पाई करेंसी की नामराषि, वर्तमान समय के ग्रह-गौचर तथा पाई का अद्वितीय बिजनेस मॉडल इत्यादि है। बिटकॉइन से पाई नेटवर्क का तुलनात्मक विवरण भी आर्टिकल में दिया गया है।
एस्ट्रोलॉजर प्रीतिबाला पटेल के अनुसार, ज्योतिषषास्त्र में प्रत्येक छिपी हुई चीज अथवा जिस चीज में अंदाजा अथवा आकलन षामिल रहता है, वह दरअसल राहू के कारकत्व के अंतर्गत आता है। तीन साल पहले, अर्थात मार्च 2019 में राहू का गौचर जब मिथुन राषि में था, तब उसने क्रिप्टो करेंसी में भविष्य की एक छिपी हुई संभावना को पूरे विष्व में हवा दे दी। स्मार्ट फोन के जरिये लोगों ने इसमें माइनिंग प्रारंभ कर दी। आसान तरीके से अथवा कम मेहनत करके ज्यादा मात्रा में धन कौन नहीं कमाना चाहता? यही मुख्य आधार बना, पाई सहित अन्य क्रिप्टो करेंसी में लोगों के माइनिंग करने का।

जिन लोगों ने गत वर्षों में दिन-रात मेहनत करके पाई करेंसी में माइनिंग की है, हमारे आकलन के अनुसार उन्हें संचित किए गए प्वाइंटस का अच्छा मूल्य मिलने की ज्योतिषीय संभावना बन रही है। पाई नेटवर्क का प्रारंभिक मूल्य 22 हजार रूपए के आसपास आ सकता है। इसका मतलब यह हुआ कि यदि आपके पाई नेटवर्क के वॉलेट में एक हजार प्वाइटस हैं, तो उसका मूल्य भारतीय रूपयों में मूल्य लगभग 22 लाख रूपए तक हो सकता है। इतना ही नहीं आगामी वर्षों वर्ष 2030 तक पाई नेटवर्क का नाम टॉप डिजिटल करेंसी सम्मिलित होने की खासी संभावना बनती है। अतः आगामी वर्षों मंे पाई नेटवर्क का सस्सेस ग्राफ पूर्व से स्थापित बिटकॉइन करेंसी से भी काफी आगे जाने की संभावना है।
उल्लेखनीय है कि पाई का पहला प्रोजेक्ट 14 मार्च 2019 को लांच हुआ था, माह जून 2019 तक पाई नेटवर्क में एक लाख एक्टिव यूजर्स थे। एक वर्ष बाद जब दूसरे चरण के लांच के समय एक्टिव यूजर्स की संख्या बढकर 3.5 मिलियन से अधिक हो गई। 15 मार्च 2022 को पाई नेटवर्क ने घोषित किया कि एक्टिव यूजर्स का यह ग्राफ 33 मिलियन पर पहुंच चुका है। देष-दुनिया के एक्टिव यूजर्स के उपरोक्त चौंकाने वाले आंकडे स्पष्ट रूप से यह दर्षाते हैं कि आज पाई नेटवर्क पर दुनिया के 33 मिलियन व्यक्ति भरोसा करते हैं। यूजर्स का विष्वास अर्जित करने के लिए पाई नेटवर्क के माडरेटर्स समय-समय पर अपने प्रभावी वीडियो रिलीज करते रहते हैं।

दूसरा आंकलन यह भी-
हमारे अनुसार, दूसरी संभावना यह भी बनती है कि पाई नेटवर्क के ओपनिंग रेट इतने बडे रूप में सामने नहीं आएंगे, मगर सितारों के सहयोग से वर्ष 2024 तक इन रेटस में जमीन-आसमान का अंतर देखने को मिल सकेगा। इसका मुख्य कारण पाई नेटवर्क का योगांक 4 होना है। उल्लेखनीय है कि यह राहू का अंक है तथा राहू में नेटवर्क स्थापित करने तथा टेक्निकल आधार पर उसे विस्तृत रूप देने की क्षमता है। और देखा जाए तो क्रिप्टो करेंसी चूंकि डिजीटल प्लेटफार्म के द्वारा संचालन एवं निवेष करने संबंधी क्षेत्र है अतः पूर्ण रूप से राहू के प्रभाव-क्षेत्र में मानी जाएगी। यही कारण है पाई नेटवर्क ने काफी कम समय में दुनिया में विषाल नेटवर्क खडा कर लिया। बाइनेंस जैसे प्लेटफार्म में लांचिंग से पहले पाई नेटवर्क का सम्मिलित होना, अपने आपमें ग्राहकों के मध्य पाई नेटवर्क की साख बनाता है।

न्यूमरोलॉजी के हिसाब से पाई नेटवर्क-
न्यूमरोलॉजी के हिसाब से पाई नेटवर्क का टोटल करने पर हमें चार नंबर प्राप्त होता है। अंकषास्त्र में यह नंबर राहू ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। यही कारण है कि इस नंबर को अंकषास्त्र में जादुई अंक भी कहा जाता है। अतः एक कारण यह भी बनता है कि पाई नेटवर्क जादू के समान अपना प्रदर्षन एवं ग्रोथ हासिल कर ले। हमारे फलादेष के अन्य कारणों के अनुसार वर्ष 2022 का कुल टोटल 6 बनता है, वर्ष 2023 का टोटल 7 बनता है, वहीं वर्ष 2024 को कुल योग 8 बनता है। अब उपरोक्त तीनों ही वर्षों के जो योग आ रहे हैं, वह पाई नेटवर्क के प्राप्तांक के मित्र बनते हैं अतः अंकषास्त्र के हिसाब से पाई नेटवर्क के मूल्य को अगले तीन वर्षों में अच्छी बढत प्राप्त होगी। पाईनियर्स को स्वभावतः आगामी तीन वर्षों में पाई नेटवर्क से अच्छा मुनाफा मिलने की संभावता निर्मित होती है।

पाई नेटवर्क के लोगो का वास्तु के हिसाब से आकलन-
हमने गत वर्षों में देष-विदेष की कई प्रमुख कंपनीज के लोगो (सिंबल आफ दि कंपनी) एस्ट्रो-वास्तु के आधार पर डिजाइन किए हैं तथा वे आज अच्छा बिजनेस कर रहे हैं। हमारे गत वर्षों के रिसर्च के आधार पर हमने पाई नेटवर्क के लोगो पर भी रिसर्च की। इसके आधार पर, यदि पाई नेटवर्क के लोगो को यदि हम गौर से देखें, तो पाएंगे कि इसमें जो बिंदु उपयोग किए गए हैं उनका आकार बिंदीनुमा गोल ना होकर चौकोर है। यह आकार पृथ्वी तत्व को दर्षाता है। इस कारण पाई नेटवर्क स्टेबल होगा, मार्केटिंग की अच्छी स्किल्स होगी, साथ ही पब्लिक रिलेषन अच्छा स्थापित करेगा। अब इन बातों को यदि देखा जाए तो ऐसा हुआ भी है। कम समय में 33 मिलियन लोगों को नेटवर्क बनाकर यह कंपनी मार्केट में स्टेबल हो गई। वह भी ऐसे समय में जबकि इससे पूर्व के कई नेटवर्क एवं कंपनीज मार्केट में गत कई वर्षों से लीडरषिप पोजिषन में थे।

बिटकॉइन का न्यूमरोलॉजिकल एवं वास्तु एनालिसिस-
बिटकॉइन का कुल योगांक 5 आता है इस हिसाब से बिटकॉइन का मूलांक बुध ग्रह का प्रतिनिधित्व करता है। अतः वर्ष 2022 बिटकॉइन के हिसाब से अच्छा है। बिटकॉइन के लोगो में बी अक्षर ओवल आकार में है, वायु तत्व का प्रतिनिधित्व करते हैं। सोषल कनेक्षन, आकर्षण इत्यादि गुण इसमें है।

क्या पाई नेटवर्क, बिटकॉइन को पीछे छोड देगा?
हां, दोनों ही कंपनी के लोगो के एनालिसिस के आधार पर हम कह सकते हैं कि आने वाले वर्षों में यह संभव है। आगामी तीन वर्षों में पाई नेटवर्क का मूल्य, सर्विस एवं सुविधाएं इतनी आकर्षक हो जाएंगी कि वह मार्केट में कई वर्षों पूर्व से विद्यमान बिटकॉइन को पीछे छोड देगा। ज्योतिष के हिसाब से बिटकॉइन की वृषभ राषि के हिसाब से द्वादष भाव में पडी मंगल की मेष राषि में थोडे समय बाद राहू आने वाला है। इसके फलस्वरूप बिटकॉइन का बिजनेस प्रभावित होने के योग बनंेगे। पाई नेटवर्क के प्रारंभिक मूल्य सामने आने के बाद लोगों का प्रारंभिक मूल्य को लेकर संषय विष्वसनीयता में बदलने लगेगो तथा इससे पाई नेटवर्क के बिजनेस में इजाफा होगा।

न्यूमरोलॉजिस्ट प्रीतिबाला पटेल का परिचय-
डॉ. प्रीतिबाला पटेल का नाम भारत देष की उन प्रतिभाषाली एवं प्रोफेषनल एस्ट्रोलॉजर्स में आता है जो अपने नए षोध एवं रिसर्च वर्क के लिए जाना जाता है। बिजनेस एस्ट्रोलॉजी के तहत आपने कई कंपनियों के नाम और उनके लोगो (सिंबल आफ दि कंपनी) को न्यूमरो, वास्तु एवं एस्ट्रोलॉजी की एडवांस रिसर्च से तैयार किया है। उल्लेखनीय है कि उनमें से कई कंपनियां आज मार्केट में अच्छा प्रदर्षन कर रही हैं। इसके अलावा आपने कई ऐसी फर्म के नाम एवं उसके लोगो पर रिसर्च किया है जो कम समय में ब्रांड के रूप में बदल गए एवं विष्व स्तर पर उनका काम पहुंच गया है। वहीं उन्होंने ऐसी फर्म के लोगो पर भी रिचर्स की है जिन्होंने करोडों रूपए का बिजनेस इनवेटमेंट किया, मगर कुछ सालों में ही उनकी कंपनी को घाटा लग गया। यह सभी जानकारी उनकी बेबसाइट में भी उल्लेखित हैं। डॉ. प्रीतिबाला पटेल का मानना है कि किसी भी कंपनी का नाम तथा उसका लोगो सफलता अथवा असफलता को आकर्षित कर सकता है। लोगो में प्रयोग किए गए रंग, आकार, षब्दों के फोंट इत्यादि लोगो के महत्वपूर्ण बिंदुओं में से एक होते हैं। अतः बिजनेसमेन का चाहिए कि अपनी कंपनी का लोगो न्यूमरो, वास्तु एवं एस्ट्रोलॉजी के एलीमेंटस को ध्यान में रखकर की डिजाइन करवाना चाहिए। डॉ. प्रीतिबाला पटेल गत 18 वर्षो से अपनी प्रोफेषनल सेवाएं आणंद, गुजरात से दे रही हैैंं। आपकी अन्य सर्विसेज में नेम करेक्षन, वास्तु, हीलिंग, रेकी, न्युमरोलॉजरी, डीएमआईटी इत्यादि हैं। आपका मोबाइल नंबर +91-9316258163 है।

स्वविवेक से करें माइनिंग एवं निवेष-
हम अपने उपरोक्त फलादेष के माध्यम से किसी भी प्रकार से आपको इस बात के लिए प्रेरित नहीं कर रहे हैं कि आप क्रिप्टो में निवेष अथवा माइन करें और न ही हम इस आर्टिकल में प्रकाषित प्रारंभिक मूल्य एवं अन्य तथ्यों की जिम्मेदारी ही ले रहे हैं। बतौर ज्योतिषी चूंकि हम भी समाज का हिस्सा है। समाज में चल रही प्रमुख गतिविधियों पर लोग हमसे ज्योतिषीय आकलन की अपेक्षा रखते हैं इसीलिए हमने यह रिसर्चबेस्ट फलादेष किया गया है। ज्योतिष चूंकि संभावनाओं का षास्त्र है अतः उपरोक्त संभावनाएं कितने प्रतिषत पूरी होती है, यह भविष्य में ही तय होगा।

आप भी ले सकते हैं हमारी सर्विस-
यदि आप भी हमसे ज्योतिष-वास्तु सलाह अथवा अपनी कंपनी का लोगो एनालिसिस करवाना चाहते हैं अथवा नया लोगो क्रियेट करवाना चाहते हैं अथवा अपनी कंपनी के बेहतर नाम का चयन करवाना चाहते हैं तो आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। आगामी वर्ष 2023 के प्रारंभिक माहों में भारत देष की भी अपनी आधिकारिक डिजिटल मुद्रा आने की उम्मीद है। यह मुद्रा चूंकि सरकारी गारंटीयुक्त होगी अतः निष्चित रूप से सफल एवं सुरक्षित होगी। आगामी वित्तीय वर्ष सभी के लिए वित्तीय सफलता लाए, इन्हीं षुभकामनाओं सहित।

एस्ट्रोलॉजर डॉ. प्रीतिबाला पटेल

 

 

Share: