शनिदेव हो रहे हैं मार्गी
( सिंह, कन्या, धनु, मकर, मीन राशि वालों को मिलेगी बड़ी राहत )
23 अक्टूबर 2022 को शनि देव मार्गी होने जा रहे हैं। गत लगभग 4 माह से वे वक्र अवस्था में गोचर कर रहे थे। ग्रहों का वक्री होना यद्यपि साधारण ज्योतिषीय घटना होती है, मगर शनि का वक्री होना अपने आप में बहुत महत्वपूर्ण हो जाता है। क्योंकि शनि एक समय में एक साथ 3 राशियों पर साढ़ेसाती का प्रभाव डालते हैं वही 2 राशियों पर शनि की ढैया का प्रभाव रहता है। ऐसे में सीधे तौर पर गौचर में पांच राशियों को खासा प्रभाव रहता है। इसके अलावा चूंकि शनिदेव न्याय, कर्म, गैस, लोहा, मशीनरी, मंहगाई, अर्थव्यवस्था इत्यादि के कारक ग्रह हैं अतः इनके वक्री होने से सभी राशि के लोगों पर कुछ ना कुछ प्रभाव जरूर पड़ता है। आज हम 12 राशि के लोगों पर शनि के मार्गी होने के फलस्वरुप क्या शुभफल प्राप्त होगा यह बताने जा रहे हैं। इन शुभ फलों में बढोत्तरी अथवा कमतरी आपकी जन्मकुंडली में स्थित शनि की स्थितियों के आधार पर होगी, जिसका वास्तविक फल जन्मकुंडली देखने के उपरांत ही मिलेगा अतः सटीक फलादेश के लिए आपको अपनी जन्मकुंडली चेक करवानी चाहिए, ज्योतिषीय सेवाओं के लिए डॉ. प्रीतिबाला पटेल से संपर्क कर सकते है |
मेष-
कर्म क्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों से जो मनमुटाव की स्थितियां थी अब वह पहले से अच्छी हो जाएंगी। साथ ही आपके पद प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होने के भी योग बन रहे हैं। किसी प्रकार का बकाया इत्यादि रुका हुआ था तो वह भी अब आपको प्राप्त हो जाएगा। व्यापारी बंधुओं को खासा मुनाफा होने जा रहा है। कोई बड़ी डील होने से गत माहों में जो प्रगति रुक सी गई थी वह ठीक हो जाएगी, उसमें गति आएगी। कुल मिलाकर कर्मक्षेत्र के विस्तार, नई योजनाओं को क्रियान्वित करने में शनि आपकी मदद करने जा रहे हैं। किसी अंधेरे वाले क्षेत्र में आप प्रकाश की व्यवस्था करें लाभ होगा।
वृषभ-
वृषभ राशि के स्टूडेंटस की पढ़ाई की स्थिति अब ज्यादा अच्छी होगी। एकाग्रता में बढ़ोतरी होगी। साथ ही, आपके जितने भी रुके हुए काम थे अब वह तेजी से पूरे होने लगेंगे। इससे आपके आत्मविश्वास में बढ़ोतरी होगी। निरर्थक यात्राओं जिसमें आपका पैसा एवं श्रम दोनों जा रहा था उसमें सुधार होगा। यदि आपके संतान प्राप्ति को लेकर प्रयासरत हैं, तो शनिदेव की कृपा आपको मिलने जा रही है। साधु-संतों की सेवा करने से आपको लाभ मिलेगा।
मिथुन-
स्वास्थ्य में सुधार होगा। आपको अप्रत्याशित रूप से धन की प्राप्ति होगी। विशेष रूप से आपको आध्यात्मिक अथवा धार्मिक कार्यों में बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। जीवन में किसी श्रेष्ठ गुरु कि यदि आप तलाश में थे तो आगामी माह में ऐसे गुरु से आपकी भेंट होने जा रही है। निष्चित रूप से आपको शनिदेव के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करना चाहिए। पीएचडी जैसी उच्च षिक्षा का यदि आप विचार अथवा तैयारी कर रहे हैं, तो उसमें सफलता के योग बन रहे हैं। आठ या अधिक असहाय व्यक्तियों को काले कंबल अथवा गर्म कपडों का दान करें, लाभ मिलेगा।
कर्क-
कर्क राशि पर शनि की ढैया का प्रभाव अभी आगामी दो साल तक रहने वाला है। लेकिन शनिदेव के मार्गी होने से मानसिक तनाव की स्थितियों में पहले की अपेक्षा शांति आएगी। शनि की पूजा विधि से आपको मानसिक शांति में लाभ मिलेगा इसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं। घर के वातावरण में सुधार आएगा। जीवनसाथी से जो आपका वैचारिक मतभेद चल रहा था वह अब ठीक होने जा रहा है। व्यापार में यदि कहीं आपका पैसा अटक गया था तो उसकी प्राप्ति का भी मार्ग शनिदेव प्रशस्त करेंगे। तीन शनिवार को कम से कम तीन असहाय लोगों को आप भोजन का दान करें लाभ होगा। यदि समर्थ हैं, तो तीन से अधिक को किया जा सकता है।
सिंह-
सिंह राशि के लोगों की जो पेट की समस्या बनी हुई थी उसमें शनिदेव आपको राहत देने जा रहा हैं। विदेश संबंधी जो आपका कार्य रुका हुआ था उसमें अब गतिशीलता आएगी। आपकी सफलतादायक एवं सुखद यात्राओं के अब योग निर्मित होंगे। मेडिकल के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को विशेष लाभ मिलने जा रहा है। उपाये के तौर पर आपको अपने घर के आसपास के किसी चिकित्सालय में जाकर सेवा देनी चाहिए। सेवा का रूप धन, फल, श्रम अथवा दवाई का दान हो सकता है। जो आपको अपनी सामर्थ के हिसाब से उचित लगे वैसा दान आपको करना चाहिए ।
कन्या-
कन्या राशि के लोगों के साथ गत माहों में जो मानसिक तनाव की स्थितियां निर्मित हो गई थी वह अब ठीक हो जाएंगी। आपकी उम्र से बड़े किसी ज्ञानी जन्म के सहयोग से आपके कार्य बनने लगेंगे। कार्यक्षेत्र में नए आत्मविश्वास का उदय होगा। व्यापार में यदि आप पैसा निवेश करने जा रहे हैं तो आपको निष्चित रूप से करना चाहिए क्योंकि आगामी माह में ही आपको आज किए गए निवेष का लाभ मिलना प्रारंभ हो जाएगा। जीवनसाथी का सहयोग अब आपको मिलने जा रहा है। जो व्यक्ति विवाह के लिए प्रयास कर रहे हैं, उनकी भी मनोकामना पूर्ण होने जा रही है। जरूरतमंद को आपको फलों का दान करना चाहिए।
तुला-
तुला राशि के लोगों को उनके घर वालों का साथ मिलने लगेगा। यदि किसी प्रोजेक्ट को लेकर अथवा बिजनेस को लेकर आप अपने घर से दूर शहर में थे तो अब आपकी घर वापसी के प्रबल योग बन गए हैं। अपने शहर के निकट ट्रांसफर लेने के लिए भी आवेदन करने का यह अच्छा समय है। स्वयं का मकान बनने का योग शनिदेव की कृपा से निर्मित होने जा रहा है। अगले दो साल शनि का गौचर आपके लिए मानसिक तनाव का योग बना रहा है इसलिए आपको लिए सलाह है कि शनि की शांति विधि आपको करवानी चाहिए। इसके लिए आप हमसे संपर्क कर सकते हैं।
वृश्चिक-
वृश्चिक राशि के जातकों पर शनि की ढैया का प्रभाव बना हुआ है। कार्यस्थल पर एवं घर पर जो आपके व्यवहार से लोग आपसे नाराज थे वह अब मान जाएंगे। इसलिए आपको अपनी तरफ से सकारात्मक पहल करना चाहिए। न्यायालय में यदि आपका कोई केस पेंडिंग है तो उसका शीघ्र समाधान मिल जाएगा। कर्मक्षेत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के सहयोग से आपको कोई बडा काम शनिदेव की कृपा से सिद्ध होने जा रहा है। जिन लोगों के स्वयं के घर का सपना अभी तक पूरा नहीं हुआ है, तो इस दिषा में उन लोगों को लाभ मिलने जा रहा है।
धनु-
धनु राशि के जातकों के लिए धन के नए मार्ग बनने जा रहे है। गत महीनों में यदि आपका कोई धन अटक गया था अथवा दी गई उधारी वापस प्राप्त नहीं हो रही थी, तो वह प्राप्ति के योग बन रहे हैं। आपको चाहिए कि सकारात्मक होकर नए सिरे से आप संबंधित धन प्राप्ति के लिए प्रयास प्रारंभ करें। घर परिवार में वंश वृद्धि के योग भी बने हुए हैं। उच्च शिक्षा को लेकर आपके प्रयासों में अब सफलता मिलेगी। कुल मिलाकर शनि के वक्री होने से साढेसाती को जो प्रभाव आया था, अब वह पूरी तरीके से समाप्त होने जा रहा है। जीवन में अब आप प्रेक्टिकल निर्णल लेते हुए विकास का मार्ग प्रषस्त करेंगे। बच्चों को षिक्षा सामग्री का वितरण करें।
मकर-
मकर राशि के लोगों का जो स्वास्थ्य प्रभावित बना हुआ था उसमें अनुकूलता आएगी। आपके व्यवहार में अब सकारात्मकता एवं शांति आएगी। इससे आपके काम बनने लगेंगे। आपने यदि किसी धार्मिक स्थान में जाने का विचार बनाया हुआ था, तो अब आप वहां जाने को लेकर प्रयास करें आपका कार्य सिद्ध होगा। पुराने मित्रों से मुलाकात संभव है जो आपकी पुरानी यादें ताजा कर देंगे। स्वास्थ्य को लेकर आपको सावधान रहने की आवश्यकता है। उपाये के रूप में पांच शनिवार रात्रि में भिगाये हुए काले चने का भोग गौवंष को दें।
कुंभ-
कुंभ राशि के जातकों का विदेश संबंधी कार्य सिद्ध होने जा रहा है। आजीविका को लेकर अब परेशान होने की जरूरत नहीं है शनिदेव शीघ्र ही आपको आजीविका उपलब्ध कराने जा रहे हैं। आप जिस शहर में रहते हैं उससे अन्यत्र किसी शहर में के लिए प्रयास करें लाभ होगा। अभिभावकों का सहयोग आपको प्राप्त होगा। धन प्राप्ति का नया मार्ग प्रशस्त होगा। दूर देषों की यात्राओं का योग निर्मित हो रहा है। आपको सामाजिक कार्यों में भाग लेना चाहिए अथवा सहयोग करना चाहिए।
मीन-
मीन राशि के लोगों को बड़ा लाभ मिलने जा रहा है। कुल मिलाकर कह सकते हैं कि गत वर्षो की मेहनत का श्रेष्ठ परिणाम अब आपको मिलने जा रहा है। पैसों का सही निवेश आपके आत्मविश्वास को प्रबल करेगा। विदेश संबंधी पुरानी डील के सफल होने का योग बनने जा रहा है। पैतृक प्राॅपर्टी को लेकर न्यायालय की षरण में जाने के योग बने हुए हैं अतः ऐसे कार्यों को शांति से निपटाएं। यदि आप समर्थ हैं तो अपना हिस्सा थोडा कम भी मिले अथवा न भी मिले तो इसके लिए आपको अपना हृदय बडा करना चाहिए। याद रखिये आपका कर्मफल बडे रूप में आगामी समय में आपके सामने आएगा। षुभकामनाएं।
यदि आप भी अपनी जन्मकुंडली का विश्लेषण, शनि ग्रह की शांति विधि करवाना चाहते हैं, तो हमसे संपर्क किया जा सकता है।
एस्ट्रोलाॅजर डाॅ प्रीतिबाला पटेल
9316258163