Remove the old calendar otherwise these damages may happen
पुराना कैलेंडर हटा दें, वरना हो सकते हैं ये नुकसान (वास्तु रिसर्च)
पुराने वर्ष (2021) का कैलेंडर हटा दें क्योंकि यह नकारात्मक ऊर्जा को कर सकता है आकर्षित. आज हम आपको वास्तु शास्त्र के उस महत्वपूर्ण बिन्दु के विषय में बताने जा रहे हैं जिस पर ज्यादातर लोगों का ध्यान नहीं जाता है। वह है- पिछले साल का कैलेंडर। वास्तु विजिट के दौरान जब हम लोगों के घरों एवं ऑफिस में जाते हैं, तो वहां देखते हैं कि पुराने साल के कैलेंडर कई महीनों तक उनके यहां लगे रहते हैं। हमने यह भी पाया कि बहुत से लोग पुराने साल के कैलेंडर के ऊपर नए साल का कैलेंडर लगा देते हैं।
ऐसे में संबंधित के यहां पिछले साल की नकारात्मक ऊर्जा बनी रहती है और वे अपनी कई चीजों को लेकर गत वर्ष की तरह परेशान रहते हैं। कहा भी जाता है जीवन में विकास के लिए समय के साथ चलना चाहिए। कैलेंडर चूंकि नया समय दर्शाता है, इसलिए नये समय के साथ हमें चलना चाहिए। पुराने समय, पुराने वर्ष और उसको दर्शाने वाले कैलेंडर को हमें छोडना ही होगा, त्यागना ही होगा चाहे वह कितना ही आकर्षक क्यों ना हो। यदि कैलेंडर के ऊपर की कोई फोटो आपको प्रिय है तो उसे आप कैलेंडर में से निकालकर फ्रेम करा सकते हैं मगर तारीख इत्यादि दर्शाने वाला मैटर आपको हटा देना चाहिए।
तो आज हम आपको अपने प्रेक्टिकल
वास्तु रिसर्च के आधार पर, कैलेंडर के बारे में महत्वपूर्ण बातें बताने जा रहे हैं कि हमें अपने घर एवं ऑफिस में किस प्रकार के कैलेंडर, डेस्कटाॅप अथवा पंचांग का उपयोग करना चाहिए। पिछले साल का कैलेंडर हमें क्यों हटा देना चाहिए, किस दीवार पर कैलेंडर टांगना चाहिए इत्यादि। कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं परिवारजनों को भी शेयर करें ताकि ताकि उन्हें भी लाभ हो।
गत वर्षों की लगातार रिसर्च में हमने ऐसा पाया है कि दिन एवं दिनांक दर्शाने वाले साधारण से कैलेंडर का अत्यधिक प्रभाव हमारे ऊपर, हमारे कार्य के ऊपर तथा हमारे मस्तिष्क तक पर पडता है। कुल मिलाकर प्रत्येक वस्तु में अपनी तरह की एक ऊर्जा होती है, जो उस वस्तु को देखने, उसके पास रहने से हमें प्राप्त होती है और इसका प्रभाव हमारे प्रत्यक्ष जीवन में आने लगता है।
पुराने कैलेंडर में होती है नकारात्मक ऊर्जा-
-----------------------------------------------
कोई भी पुरानी वस्तु, चाहे वह पुराने वर्षों का कैलेंडर ही क्यों ना हो, उसमें ऊर्जा होती है। ठीक इसी तरह नववर्ष के कैलेंडर में भी उसकी अपनी एनर्जी होती है। गत वर्ष कोरोना के कारण कितने लोग प्रभावित हुए आप सब जानते हैं। सब यही चाहते थे कि जल्दी से यह वर्ष बीते, कोरोना समाप्त हो और खुशियों भरा नया साल जल्दी आ जाए। बराबर है ना। अब जरा सोचिए ऐसे में देश-दुनिया में कितने ज्यादा लोगों से गत वर्ष 2021 को कोसा होगा। उन व्यापारी भाइयों का सोचिए जिनका कई महीनों के लॉकडाउन लगने के कारण बिजनेस प्रभावित हुआ होगा, उन सभी लोगों ने ईश्वर को मनाया होगा कि नया वर्ष जल्दी से आए।
इसलिए गत वर्ष के कैलेंडर में निश्चित रूप से नकारात्मक ऊर्जा होगी। उसी ऊर्जा का कुछ अंश इस वर्ष में ना आ जाए इसलिए आपको चाहिए तत्काल पिछले साल के कैलेंडर को अपने घर, ऑफिस से बाहर हटा दें।
नई ऊर्जा का करें स्वागत, अभिनंदन-
-----------------------------------------
नववर्ष के कैलेंडर के रूप में नई ऊर्जा का स्त्रोत हमारे सामने हैं। अतः कैलेंडर का उपयोग करते समय सभी को चाहिए कि वे इसके मुख्य पृष्ठ पर हल्दी, कुमकुम, अक्षत, पुष्प अर्पित करें। कैलेंडर को धूप-दीप दिखाएं। साथ ही, ईश्वर से प्रार्थना करें कि नववर्ष पूरे विश्व के लिए शुभ हो।
कैसा हो कैलेंडर-
-------------------
कैलेंडर का रूपरंग, आकृति ऐसी होनी चाहिए जो आपको सुखद अनुभूति प्रदान करे। कैलेंडर में लिखे गये वाक्य आपको प्रेरणा प्रदान करने वाले हों, ऐसे कैलेंडर का उपयोग हमें घर एवं ऑफिस में करना चाहिए। मिस प्रिंट हुआ अथवा फटा हुआ कैलेंडर उपयोग में नहीं लेना चाहिए।
किस दिशा में लगाएं कैलेंडर-
---------------------------------
अब बात आती है कि कैलेंडर को किस दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।
वास्तु शास्त्र के अनुसार यह अपने आप में महत्वपूर्ण बिन्दु है कि किस दिशा की दीवार पर हमें कैलेंडर टांगना चाहिए। वास्तु के अनुसार पूर्व दिशा इसके लिए उत्तम मानी गई है। चूंकि पूर्व दिशा से ही समय अथवा काल के द्योतक सूर्यदेव का उदय होता हैं अतः कैलेंडर का उपयोग पूर्व की दीवार पर करना श्रेष्ठ माना गया है। सूर्य की दिशा होने के कारण इस दिशा में कैलेंडर रखने अथवा लगाने से हमें जीवन में विकास के अवसर प्राप्त हो सकते हैं। हमारे नेतृत्व गुणों का विकास हो सकता है। पूर्व दिशा के अतिरिक्त कैलेंडर उत्तर दिशा में लगाया जा सकता है।
कैलेंडर को लेकर अन्य सावधानियां-
----------------------------------------
बहुत से लोग कैलेंडर को दरवाजे के पीछे लगा देते हैं, कैलेंडर को दरवाजे के पीछे नहीं लगाना चाहिए। कैलेंडर के ऊपर कोई झोला अथवा अपने कपडे इत्यादि नहीं टांगने चाहिए। कैलेंडर के ऊपर धूल अथवा मकड़ी का जाला इत्यादि ना लगे इसका भी ध्यान रखना चाहिए।
वास्तु के छोटे उपायों से मिलता है बड़ा लाभ- तो आपने जाना कि किस प्रकार छोटे मगर महत्वपूर्ण उपाय घर, दुकान एवं आफिस के वातावरण एवं प्रगति पर अपना प्रभाव डालते हैं। प्रैक्टिकल वास्तु के माध्यम से हमारा प्रयास रहता है कि आपको लाभ मिले। आशा करते हैं कैलेंडर के सम्बन्ध में उपरोक्त जानकारी आपके लिए लाभदायक सिद्ध होगी। कृपया इस आर्टिकल को अपने दोस्तों एवं परिवारजनों को भी शेयर करें ताकि उन्हें भी लाभ हो। इस प्रकार के प्रभावी उपाय आप लोगों को लगातार प्राप्त हो इसके लिए हमारा फेसबुक पेज लाइक करें।
आप भी लें ज्योतिष-वास्तु की सेवाओं का प्रभावी लाभ-
----------------------------------------------------------
आप हमसे ज्योतिष, वास्तु, इंटीरियर डिजाइन, आर्किटेक्चर डिजाइन/मैप एवं सिविल वर्क के लिए संपर्क कर सकते हैं- आपका घर, दुकान, फैक्ट्री, खेत, रेस्टोरेंट, कैफे, होटल, कंपनी, प्राइवेट स्कूल/कॉलेज, कामर्शियल इत्यादि। यदि आप अपनी कोई प्रॉपर्टी बेचना चाहते हैं और वह काफी समय से बिक नहीं पा रही हो, तो हम उसका भी प्रभावी उपाय करते हैं।
नववर्ष एवं मकर सक्रांति की शुभकामनाओं सहित
प्रीतिबाला पटेल
9316258163
(एस्ट्रोलॉजर, रेकी मास्टर एंड वास्तु एक्सपर्ट )
जय प्रजापति
6358753990
(इंटीरियर डिजाइनर, आर्किटेक्ट, सिविल वर्क एक्सपर्ट)